Namo Shetkari Yojana 2025: किसानो को मिलेंगे 6000 रूपए | Namo Shetkari Sanman Nidhi

Noukariwala को 5 स्टार दीजिये
[Total: 0 Average: 0]

Namo Shetkari Yojana 2025: महाराष्ट्र के किसानों का कष्ट कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बेहद उम्दा पहल करी है । नमो शेतकरी योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भरता प्रदान कर रही है । अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आवेदन कैसे करें, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें । 

नमो शेतकरी योजना विवरण

योजना का नामNamo Shetkari Yojana
द्वारा आरंभ किया गयाभारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी
लॉन्च की तारीखअक्टूबर 2023
पात्रतामहाराष्ट्र राज्य के लघु एवं सीमांत किसान
फ़ायदे6,000 रुपये वार्षिक
कुल लाभ12,000 रुपये सालाना (पीएम किसान से 6,000 रुपये + नमो शेतकरी योजना से 6,000 रुपये)
किस्त की राशिप्रति किश्त 2,000 रुपये (3 बराबर किश्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष)
उद्देश्यकिसानों को कृषि व्यय का प्रबंधन करने और वित्तीय स्थिरता बढ़ाने में सहायता करना
6वीं किस्त की तिथिफरवरी 2025 (अपेक्षित)
संवितरण विधिआधार से जुड़े बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी)
अतिरिक्त सहायताअक्टूबर 2024 में 5वीं किस्त के तहत किसानों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की घोषणा
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटनमो शेतकरी पोर्टल

Namo Shetkari Yojana क्या है 

Namo Shetkari Sanman Nidhi की घोषणा महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2023-24 के बजट में की गई थी । इस योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों को आर्थिक मदद देना था । इस योजना को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर शुरू किया गया था । इसके लिए करीब 6900 करोड़ रुपए का सालाना बजट निर्धारित किया गया है जिसका करीब 1.5 करोड़ परिवार लाभ ले सकेंगे । 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ₹6000 मिल रहे थे । लेकिन महाराष्ट्र के किसानों को नमो शेतकरी योजना के तहत अलग से ₹6000 दिए जाएंगे । इस प्रकार महाराष्ट्र के किसानों को कुल मिलकर ₹12000 मिलेंगे जिससे वे अपने कृषि कार्य को और अच्छा कर सकते हैं । 

इस योजना के तहत किसानों को ₹6000 प्रति साल दिए जाएंगे । यह राशि तीन किश्तों में किसानों तक पहुंचाई जाएगी। हर चौमाही में एक किश्त किसानों तक पहुंचाई जाएगी । 

Namo Shetkari Yojana Website

अगर आप भी नमो शेतकरी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसकी Namo Shetkari Sanman Nidhi Website https://nsmny.mahait.org/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है । 

नमो शेतकरी योजना के लिए पात्रता मानदंड 

Namo Shetkari Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप अपनी पात्रता देख लें । अगर आप महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई शर्तों पर खड़े उतरते हैं, तो आप इस योजना के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । 

  • किसान महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिएं ।
  • कृषि संबंधी कार्य करने के लिए किसान के पास जमीन होना अनिवार्य है ।
  • किसान का महाराष्ट्र के कृषि विभाग में पंजीकरण होना चाहिएं ।
  • किसान सरकारी कर्मचारी न हो । 
  • किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिएं । 
  • किसान के पास दिनांक 01.02.2019 तक की भूमि होनी चाहिएं । 

नमो शेतकरी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

Namo Shetkari Sanman Nidhi Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी । 

  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रेम पत्र
  • जमीन के कागजात अथवा रिकॉर्ड
  • वोटर आईडी कार्ड

Namo Shetkari Yojana Online Apply

Namo Shetkari Yojana का लाभार्थी बनने के लिए आपको अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है । महाराष्ट्र के सभी किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और इसका लाभ उठा रहे हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद लें । 

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । 
  • न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें । 
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपसे कुछ जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, इत्यादि मांगी जाएगी । यह जानकारी सही-सही भरें । 
  • अब ओटीपी के द्वारा अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें । 
  • अब आप से पूछा जाएगा कि क्या आप पंजीकरण करना चाहते हैं या नहीं, तो Yes के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा । इस फॉर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव, खाते और भूमि संबंधित जानकारी भरनी होगी । यह जानकारी सहजता से भरें । 
  • आगे मांगे गए ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें । 
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा । 

Namo Shetkari Yojana रजिस्ट्रेशन कारण के बाद आपको एक आईडी प्रदान करी जाएगी । इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा आपने जो जानकारी फॉर्म में भरी है, उसकी जांच की जाएगी । संपूर्ण जांच के बाद आपको किश्तें मिलनी शुरू हो जाएंगी । 

Namo Shetkari Yojana List

अगर आपका Namo Shetkari Yojana रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है और अधिकारी द्वारा जांच की प्रक्रिया भी बिना किसी रुकावट के पूरी हो गई है, तो आप इस योजना का लाभ उठाकर ₹6000 ले सकते हैं । अगर आप नमो शेतकरी योजना का स्टेटस जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना पड़ेगा । 

  • ऊपर दी गई वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें । 
  • मोबाइल नंबर या पंजीकरण नंबर में से किसी एक को चुनें । 
  • कैप्चा भरकर Get Data बटन पर क्लिक करें । 

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आप किसान की जानकारी तथा उसको कितनी राशि मिल चुकी है, देख सकेंगे । इसके अलावा यह भी दुख जाएगा कि कितनी किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं । अन्य जानकारी के लिए आप उनके वॉट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं । 

Namo Shetkari Yojana 6th Installment

नमो शेतकरी योजना की पांच किश्तें किसानों तक पहुंचाई जा चुकी हैं, Namo shetkari yojana 6th installment के अनुसार 29 मार्च से योजना की 6वी किस्त का वितरण किया जा रहा है।

नमो शेतकरी योजना के क्या फायदे हैं

भारत कृषि पर बहुत निर्भर करता है । भारत की अर्थव्यवस्था में भी कृषि का बहुत बड़ा योगदान है । इस कारण किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है । नमो शेतकरी योजना के द्वारा किसानों को बहुत फायदा मिल सकता है । 

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही किसान नमो शेतकरी योजना का भी फायदा उठा सकते हैं । इससे किसानों को दोगुना फायदा होगा और सालाना ₹12000 प्राप्त कर सकते हैं । 
  • इस योजना से किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वे कृषि में सुधार ला सकते हैं । 
  • इस योजना के द्वारा आप ₹1 में फसल बीमा प्राप्त कर सकते हैं ।

Namo Shetkari Sanman Nidhi FAQ

नमो शेतकरी योजना 6वी किस्त कब मिलेगा

Namo shetakari yojana 6th installment के तहत लाभार्थी किसानो को 29 मार्च से योजना की 6वी किस्त का लाभ मिलेगा।

नमो शेतकरी योजना ऑनलाइन आवेदन कहा से करे

योजना के लिए पात्र किसान https://nsmny.mahait.org/ पोर्टल से आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment