PM Mudra Yojana | सरकार दे रही है 10 लाख रुपये लोन! जाने विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

केंद्र सरकार द्वारा देश में नए व्यवसाय और व्यापार के लिए इच्छुक नागरिको के लिए PM mudra yojana की शुरुवात की है, इस योजना के तहत देश के व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि के लिए और नए व्यवसाय के लिए 50000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

पीएम मुद्रा योजना का फुल फॉर्म मुद्रा- माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी है, इस योजना के तहत देश की 25 से अधिक सहयोगी बैंक व्यापार के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराती है।

PM mudra yojana के तीन प्रकार है जिसके तहत आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है, पहला है शिशु’, दूसरा ‘किशोर’ और तीसरा ‘तरुण आवेदन करने के लिए व्यापारियों को इन तीन विकल्प द्वारा लोन प्रदान कीया जाएगा।

अगर आप भी पीएम मुद्रा योजना के लिए आवेदन करना चाहते है और अपने व्यापार को बढ़ाना या नए व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने PM mudra yojana की जानकारी विस्तार में दी है जिससे आपको आवेदन करने में सरलता होगी।

PM Mudra Yojana

PM Mudra Yojana की शुरुवात देश के पीएम श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था, इस योजना का उद्देश्य देश के नागरिको को नए व्यवसाय की शुरुवात करने के लिए और जो पहले से ही व्यापारी है उनके व्यवसाय को और बढ़ाने के लिए लोन प्रदान करना है।

पीएम मुद्रा योजना को PMMY भी कहते है, इस योजना के तहत कम से कम ब्याज दर पर व्यापारिओं को लोन उपलब्ध कराया जाता है, योजना के तहत मिलने वाला मुद्रा ऋण की ब्याज दरें श्रेणी के आधार पर भिन्न होती हैं।

PM mudra yojana interest rate शिशु, किशोर, या तरुण उत्पाद के लिए आम तौर पर, वे 8% से 12% तक होते हैं, इस PMMY योजना में लोन पर सब्सिडी नहीं दी जाती।

व्यवसाय की शुरुवात करने के लिए लोग ब्याज पर पैसे लेते है इस चीज को ध्यान में रखकर इस योजना का निर्माण किया गया है, PMMY के लिए देश का कोई भी नागरिक आसानी से आवेदन कर सकता है और बैंक की कुछ आसान सी शर्तो पर लोन मिल जाता है।

PM mudra yojana के तहत लघु विनिर्माण इकाइयां, सेवा क्षेत्र इकाइयां, दुकानदार, फल एवं सब्जी विक्रेता, खाद्य सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकाने, मशीन ऑपरेटर, लघु उद्योग, कारीगर इस योजना का लाभ ले सकते है।

PM Mudra Yojana Highlights

योजना का नामPM mudra yojana
योजना की शुरुवात8 अप्रैल 2015
किसने शुरू कीपीएम नरेन्द्रजी मोदी
मंत्रालयकेंद्र सरकार
योजना का लाभव्यापार के लिए लोन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबरयहाँ से देखे
आधिकारिक वेबसाइट@mudra.org.in

Pradhan Mantri Mudra Yojana Eligibility/पात्रता

पीएम मुद्रा योजना के लिए पात्रता मापदंड निम्मलिखित:

  • PM mudra yojana के लिए आवेदक की आयु 18-65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए
  • पीएम मुद्रा लोन मूल रूप से उन लोगों के लिए हैं जिनके पास गैर-कृषि क्षेत्र में व्यवसाय है।
  • आवेदक का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
  • मुद्रा लोन योजना के लिए निम्नलिखित जैसी आय सृजन गतिविधियाँ शामिल हैं:
    • उत्पादन
    • प्रसंस्करण
    • व्यापार
    • सेवा क्षेत्र
    • या कोई अन्य क्षेत्र जिसकी लोन मांग ₹10 लाख से कम है।

PM Mudra Loan Yojana Documents/दस्तावेज सूचि

पीएम मुद्रा लोन योजना दस्तावेज सूचि निम्मलिखित:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी या पासपोर्ट
  • दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो
  • पते का प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
  • पिछले दो वर्षों का आयकर रिटर्न
  • व्यवसाय पंजीकरण दस्तावेज़ (जीएसटी, एमएसएमई पंजीकरण आदि)
  • व्यक्ति की व्यवसाय योजना
  • बैंक खाता विवरण
  • उद्योग का प्रमाण पत्र
  • आधार उद्यम (यदि है तो)
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के उद्देश्य –

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के उद्देश्य निम्मलिखित:

  • देश के लोगो को 10 लाख रुपये का लोन स्वीकृत करना जिनके पास विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र जैसी गैर-कृषि गतिविधि से आय उत्पन्न करने की व्यवसाय योजना है, पर निवेश के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है।
  • पीएम मुद्रा योजना के तहत सूक्ष्म उद्यमों को ऋण सुविधाएं प्रदान करना जिससे रोजगार के स्रोत उत्पन्न होंगे और समग्र सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने में मदद करना
  • पीएम मुद्रा लोन योजना आंतरिक मुद्रा बैंक की सहायता से माइक्रोफाइनेंस संस्थानों की निगरानी और नए पंजीकरण किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत देश को अपना कर आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • PMMY का उद्देश्य शुक्ष्म व्यवसाय को अंतिम चोर तक पहुँचाना है जिसके लिए इस योजना के तहत कम ब्याज में ऋण उपलब्ध किया जाता है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के प्रकार

लोन का प्रकारलोन का कवरेज
शिशु50,000₹
किशोर50,000₹ से 5,00,000₹ तक
तरूण5,00,000₹ से 10,00,000₹ तक

PM Mudra Loan Online Apply/पीएम मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

पीएम मुद्रा योजना के तहत आप अगर अपने व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले योजना के लिए आवेदन करना होगा, आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी हमने निचे दी है जिसे पढ़कर आप आसानी से पीएम मुद्रा योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

पीएम मुद्रा योजना के लिए आवेदन निम्मलिखित:

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम मुद्रा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद निचे स्क्रॉल करे वहां आपको शिशु, तरुण व किशोर के तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको अपने व्यवसाय के लिए जितना लोन चाहिए उस हिसाब से इन विकल्प का चयन करे।
  • उसके बाद जैसे ही किसी विकल्प पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने उस विकल्प से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको यहाँ एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा, आपको यहाँ से PM mudra yojana form PDF को डाउनलोड कर लेना है।
  • PM mudra yojana form डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • पीएम मुद्रा योजना आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेने के बाद आपको उस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन के साथ दस्तावेज जोड़ने है।
  • अब आपको अपने बैंक में जाकर PM mudra yojana form को जमा कर देना है।
  • उसके बाद आपके फॉर्म की जाँच होगी, जैसे ही आपको स्वीकृति दी जाएगी आपको पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

PM Mudra Yojana Associate Banks List

पीएम मुद्रा योजना सहयोगी बैंकों की सूची निम्मलिखित:

  • State Bank of India
  • State Bank of Bikaner and Jaipur
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • IDBI Bank Ltd
  • Indian Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank
  • Syndicate Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Bhartiya Mahila Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • State Bank of Hyderabad
  • State Bank of Mysore
  • State Bank of Patiala
  • United Bank of India

PM Mudra Yojana Important Links

पीएम मुद्रा योजना आवेदन फॉर्म PDF
(तरुण और किशोर)
यहाँ से डाउनलोड करे
पीएम मुद्रा योजना आवेदन फॉर्म PDF
(शिशु)
यहाँ से डाउनलोड करे
चेक लिस्ट (शिशु)यहाँ से देखे
PMMY Toll Free Numbersयहाँ से देखे
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

PM Mudra Yojana FAQ

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना क्या है?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसके तहत देश के नागरिको को व्यापार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

मुद्रा लोन से संपर्क कैसे करें?

पीएम मुद्रा लोन की अधिक जानकारी के लिए आप योजना के टोल फ्री नंबर 1800 180 11 11 या 1800 11 0001 पर संपर्क कर सकते हैं, इसके अलावा हर देश के अलग-अलग राज्यों के लिए विशेष नंबर भी जारी किए गए हैं जहा से आप मुद्रा लोन के लिए संपर्क कर सकते है।

पीएम मुद्रा योजना में सरकार कितना लोन दे सकती है?

पीएम मुद्रा योजना के तहत सरकार देश के नागरिको को 50000 रुपये से 10 लाख रुपये का लोन देती है, जिसका ब्याजदर भी बहुत कम होता है।

Leave a Comment