Namo Drone Didi Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पहल है जिसके तहत देश के महिलाओ को मुफ्त में ड्रोन और ड्रोन संचालन प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त,और समृद्धि में सुधार करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुवात पीएम श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में 28 नवंबर 2023 को शुरू की गयी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओ को योजना के तहत ड्रोन संचालन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस योजना के शुरुवाती समय में देश की 15000 महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे ड्रोन प्रशिक्षित महिलाये कृषि कार्यों जैसे कि फसल में खाद डालना, फसल की वृद्धि की निगरानी करना और बीज बोने जैसे अहम् खेती के काम ड्रोन के इस्तेमाल से कर पायेगी।
Namo drone didi yojana के मदद से महिलाओ को नई प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कौशल प्रदान करके आजीविका के नए अवसर पैदा करना इस योजना का उद्देश्य है।
ड्रोन पायलट प्रशिक्षण में मिली सीख और परिणाम देश भर के NSTI / ITI में इस योजना को बढ़ाने के लिए MSDI यानि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय सहायता करेगी।
ड्रोन दीदी योजना को बढ़ने के लिए जल्द ही देश के जहीराबाद, तेलंगाना और नागपुर, महाराष्ट्र के कौशल केन्द्रो में महिलाओ का ड्रोन परिक्षण और प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
अगर आप ड्रोन दीदी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए क्योकि लेख में हमने drone didi yojaana की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है जैसे की योजना की पात्रता क्या है?, दस्तावेज़ कोनसे देने है?, नमो ड्रोन दीदी योजना आवेदन प्रक्रिया, लाभ, और भी बहुत कुछ इस लेख में दिया है जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी।
Namo Drone Didi Yojana
नमो ड्रोन दीदी योजना देश की महिलाओ के लिए अहम् योजनाओ में से एक है इस योजना के वजह से महिलाओ को ड्रोन जैसी आधुनक तकनीकियों के बारे में सिखाया जाएगा और उसके प्रशिक्षण के साथ साथ मानधन भी प्रदान किया जाएगा।
केंद्र सरकार इस ड्रोन दीदी परियोजना पर आगामी चार वर्षों में लगभग 1,261 करोड़ रुपए खर्च का व्यय निर्धारित किया गया है, इस साल 2023 24 के लिए देश की 15000 से अधिक महिलाओ को योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें 15000 रुपये तक का वेतन भी दिया जाएगा।
ड्रोन दीदी योजना के वजह से खेती करना आसान होगा योजना के तहत किसानो को ड्रोन किराये पर दिए जाएंगे जिससे यह ड्रोन खेती के सारे काम जैसे की खेती में फसल डालना, खाद डालना, फसल की निगरानी करना और बीज बोने जैसे काम आसानी से इन ड्रोन द्वारा किया जा सकता है।
ड्रोन दीदी योजना के आंतरिक अबतक देश में 20 महिला प्रति बैच के विशेष बैच के द्वारा 500 महिलाओं को कुशल बनाने के लिए दो पायलट प्रोजेक्ट संचालन की ट्रेनिंग शुरू कर दी गयी है और देश के हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड से 56 महिलाओ को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ड्रोन दीदी प्रमाणपत्र भी दिया गया है।
Namo Drone Didi Yojana Highlights
योजना का नाम | Namo Drone Didi Yojana |
लाभार्थी | देश की महिलाये |
कब शुरू की | 11 मार्च 2024 |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
फायदा | महिलाओ को ड्रोन संचालन प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना |
योजना मंत्रालय | अभी उपलब्ध नहीं |
आवेदन प्रक्रिया | अभी उपलब्ध नहीं |
योजना का विज्ञापन | यहाँ से देखे |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी उपलब्ध नहीं |
ड्रोन दीदी योजना के फायदे
ड्रोन दीदी योजना के फायदे निम्मलिखित:
- ड्रोन दीदी योजना के तहत केवल देश की महिलाओ को ही इस योजना के तहत ड्रोन संचालन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- drone didi yojana के तहत महिलाओ और किसानो को ड्रोन केंद्र सरकार किराये पर देगी जिनसे वे खेती के काम कर सके।
- नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत देश की महिलाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त करना और उसके साथ साथ महिलाओ को ड्रोन जैसे आधुनिक तकनीकों से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है।
- ड्रोन दीदी योजना के तहत देश की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की पहल केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है जिससे महिलाये घर से बहार निकल कर आर्थिक रूप से शसक्त हो पाएगी।
- योजना के तहत ड्रोन द्वारा महिलाये खेती के सारे काम किए जा सकते है जैसे की फसल में खाद डालना, फसल की वृद्धि की निगरानी करना और बीज बोना, इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र में क्रान्ति लाने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है।
- योजना के तहत लाभार्थी महिलाओ को ड्रोन संचालन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट और 15000 तक का वेतन दिया जाएगा।
Namo Drone Didi Yojana Key Features
Namo Drone Didi Yojana Key Features निम्मलिखित:
- योजना के शुरुवात में तहत देश की 15000 महिलाओ को ड्रोन संचालन प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे ।
- ड्रोन दीदी योजना के लिए केंद्र सरकार ने आगामी चार वर्षों के लिए लगभग 1,261 करोड़ रुपए का बजट रखा है और इस योजना का और विस्तार किया जाएगा।
- प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाये चाहे तो ड्रोन खरीद भी सकती है केंद्र सरकार ने इसके लिए 8 लाख रुपये लोन का प्रावधान इस योजना में किया है, ड्रोन और सहायक उपकरणों की कीमत 8 लाख रुपये है जिस पर 3% सब्सिडी दी जाएगी बाकि राशि को लाभार्थी महिला लोन के रूप में ले सकती है।
- ड्रोन दीदी योजना के मदद से केंद्र सरकार खेती में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है।
Drone Didi Yojana Eligibility Criteria/पात्रता
ड्रोन दीदी योजना पात्रता मापदंड निम्मलिखित:
- लाभार्थी महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए।
- ड्रोन दीदी योजना के लिए केवल देश की महिलाये पात्र है।
- ड्रोन दीदी योजना के लिए आवेदन कर रही महिला की आयु 18 से 37 के बीच होनी चाहिए।
- महिला खेत मजदुर होनी चाहिए।
- लाभार्थी महिला आवेदिका लोअर इकनोमिक क्लास यानी गरीबी रेखा से निचे होनी चाहिए।
Drone Didi Yojana Apply/आवेदन
ड्रोन दीदी योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा अभी दिशा निर्देश जारी नहीं किये गए है और यह योजना पूर्ण रूप से लागु भी नहीं की गयी है।
यह योजना अभी टेस्टिंग पीरियड में है केवल कुछ ही महिलाओ को इस योजना के लिए चुना जा रहा है, लेकिन जल्द ही केंद्र सरकार इस योजना के दिशानिर्देश जारी करेगी।
पर फ़िलहाल इस योजना के लिए आवेदन करने की कोई भी प्रक्रिया एक्टिव नहीं है, जैसे ही Drone Didi Yojana Apply Link एक्टिव होती है हम आपको अपडेट कर देंगे।
Namo Drone Didi Yojana Important Documents/ दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासबुक
- पैन कार्ड
- आवेदिका के मोबाइल नंबर
Namo Drone Didi Yojana Important Links
आधिकारिक वेबसाइट | अभी जारी नहीं की है |
ड्रोन दीदी योजना आवेदन | अभी जारी नहीं की है |
ड्रोन दीदी विज्ञापन | यहाँ से देखे |
अन्य सरकारी योजना | यहाँ से देखे |
Drone Didi Yojana FAQ
Drone Didi Yojana kya hai?
ड्रोन दीदी योजना केंद्र सरकार की एक पहल है जिसमे महिलाओ को ड्रोन संचालन प्रशिक्षण देकर उनके लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।
नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए कौन सी महिलाएं पात्र हैं?
नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए निम्मलिखित महिलाएं पात्र हैं।
1. आवेदिका भारत की नागरिक महिला होनी चाहिए।
2. आवेदिका की आयु आयु 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए।
3. आवेदन कर रही महिला खेत मजदुर होनी चाहिए।